logo

मंडलसेरा वार्ड के लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी राशि नही मिलने पर किया प्रदर्शन।

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री आवास योजना 2019-20 के तहत स्वीकृत घरों के निर्माण की पूरी राशि नहीं मिलने से आक्रोशित मंडलसेरा वार्ड के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। लाभा‌र्थियों ने डीएम के माध्यम से शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द राशि उपलब्ध करानेे की मांग की। शेष किश्तों का जल्द भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में 20 लाभार्थियों को योजना के तहत चुना गया था। नगरपालिका की ओर से लाभार्थियों को पहली और दूसरी किश्त का भुगतान तो किया गया, लेकिन बाकी तीन किश्तों की राशि नहीं मिली है। लोगों का कहना है रुपये नहीं होने से उनके मकान का काम अधर में लटक गया है। लोगों को कच्चे घर बनाकर या किराये के कमरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई लोग मकान का काम शुरु होने के बाद बनाई गई दीवारों पर तिरपाल डालकर रहने को विवश हो रहे हैं। कहा कि शासन की ओर से भुगतान राश जारी नहीं करके गरीबों का मजाक उड़ाया जा रहा है। लाभार्थियों ने शहरी विकास मंत्री से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की। इस मौके पर सभासद कैलाश राम, जोगेंद्र लाल, सूरज कुमार, चंपा देवी, आशा कर्म्याल, पानुली देवी, कमला देवी, माधवी देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp