logo

प्रेक्षक ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया है। मतगणना प्रेक्षक प्रियंका कुमारी ने सोमवार को बीडी पांडेय डिग्री कालेज में बनाएं गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मा.प्रेक्षक ने मतगणना परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही स्ट्रांग रूम परिसर,सीसीटीवी निगरानी,कंट्रोल रूम और मतगणना कक्षों एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर मोनिका एवं कपकोट अनुराग आर्य ने मा.प्रेक्षक को मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं और मतगणना टेबल एवं चक्रवार होने वाली मतगणना की जानकारी दी। मा.प्रेक्षक ने मतगणना परिसर पर किए गए सभी प्रबन्धों एवं इंतजामों को लेकर संतुष्टि जाहिर की।

निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर मोनिका,कपकोट अनुराग आर्य,सीओ पुलिस अंकित कण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp