logo

प्रदेश में चुनाव प्रचार का थमा शोर, अब डोर डोर चलेगा प्रचार

खबर शेयर करें -

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान है। वहीं आज 17 अप्रैल शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। जिसके तहत अब कोई भी राजनीतिक पार्टी जनसभाएं नहीं कर पाएंगी। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि पार्टियां अब घर-घर जाकर जनता को लुभाने का काम करेंगी।

पहले चरण मे उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट, नैनीताल लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीट पर मतदान होना है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा सहित अन्य प्रत्याशी आमने-सामने हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वही नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के बीच आमने-सामने की कढ़ी टक्कर बताई जा रही हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय उमेश कुमार आमने-सामने हैं। टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला और निर्दलीय बॉबी पवार बीच कड़ा मुकाबला है। बता दें कि आज प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में रोड शो किया और जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। सीएम ने ने कालाढूंगी रोड से तिकोनिया चौराहे तक रोड शो किया था। वही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हलद्वानी में जनसभा को संबोधित किया।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp