भांजे ने मामा पर किया चाकू से वार, घायल जिला अस्पताल में भर्ती,भांजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कल शाम को नशे में धुत मामा-भांजा आपस में भिड़ गए। भांजे ने मामा पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब सात बजे बागेश्वर स्टेशन में दो युवक आपस में झगड़ पड़े। देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। पर उसके माथे, हाथ पर जख्म हो गए। चाकूबाजी की घटना से स्टेशन रोड में अपरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा। घटना में घायल युवक और हमलावर को मामा-भांजा बताया जा रहा है। कोतवाल जीएस ढकरियाल ने बताया कि दोनों ने आपस में शराब पी और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। कृष्णा (22) पुत्र नंदन राम निवासी रवाईखाल (बागेश्वर) ने छोटे चाकू से बिट्टू कुमार (24) निवासी कमेड़ी सेल्टा (बागेश्वर) पर वार कर दिया। बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल किसी ने घटना को लेकर तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर सक्षम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।