आज दिनांक 8 मई 2025 को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संबंध में डीएमडी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना था।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित किया जाए तथा उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया कि किसी भी दिव्यांगजन को योजनाओं और सेवाओं से वंचित न रहना पड़े।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाए जाने के दिशा में प्रयास किए जाए। उन्होंने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को की समीक्षा की और उसे सरल और सुलभ बनाने के लिए विशेष शिविरों के आयोजन की भी घोषणा की।
जिलाधिकारी ने कहा, “दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और उन्हें सम्मान और समान अवसर देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर दिव्यांग व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और लाभ दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता से निभाया जाएगा।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, एसीएमओ दीपक कुमार, डीएसडब्ल्यूओ जसमीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या आदि उपस्थित थे।






