logo

सरकार ने अपने इस फैसले को किया रोलबैक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारों के द्वारा कई बार अपने फैसलों को बदलने का काम किया गया है। इसे पहले भी त्रिवेंद्र सरकार ने भी कई फसलों में रोलबैक किया था आदेश जारी करने के बाद आदेश को वापस लेने के आदेश सचिवालय में तैरते रहते थे अपने पूर्ववर्ती सरकारों की तर्ज पर आप धामी सरकार ने भी एक आदेश को रोलबैक किया है आबकारी विभाग के द्वारा घरों में बार लाइसेंस दिए जाने का आदेश किया था। लेकिन इसी बीच देहरादून के एक व्यक्ति को घर में बाहर लाइसेंस दिया जिसके बाद वहां विवाद हो गया सरकार की हर जगह आलोचना होने लगी जिसके बाद आबकारी विभाग ने अपने इस निर्णय को वापस लेते हुए अपने ही आदेश को रोलबैक किया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट को तोड़े जाने पर पलायन गांव में रोष, परिजनों व संगठन ने जताया विरोध

जनता में इस आदेश के बाद मिल रहे फीड की समीक्षा करते हुए देहरादून उत्तराखंड में जन विरोध और आलोचना को देखते हुए आबकारी विभाग ने व्यक्तिगत बार लाइसेंस के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। यह आबकारी विभाग की आबकारी नीति और निर्णय दोनो पर ही सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आदिबद्री: देव-डांगरों के साथ मां भगवती की यात्रा का रीठाबगड़ व भानी में भव्य स्वागत

दरअसल राजधानी दून में बीते दिनों एक घरेलू बार लाइसेंस जारी हुआ था इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया था विवादो में रहने वाले आबकारी महकमे में एक बार फिर से सवाल में है क्योंकि विभाग ने अपने ही फैसले को रोल बैक किया हैं

Share on whatsapp