logo

पालड़ीछीना में सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर फायर टीम ने यातायात को किया सुचारू

खबर शेयर करें -

बागेश्वर आज फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना दी कि पालड़ीछीना लेटी रोड में सड़क पर अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिर जाने से रोड़ पूर्ण रूप से बाधित (बंद) हैं।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में –फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। जहां चीड़ का विशालकाय पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग– अलग स्थानों पर गिरे पेड़ो को Pwd की जे0सी0बी0 मशीन के सहारे से वुडन कटर से काट कर, पेड़ों को सड़क से किनारा किया तथा मार्ग को साफ करते हुए वाहनों के आवागमन को सुचारू किया गया।
कार्यरत फायर रेस्क्यू टीम में LFM त्रिलोक राम ,चालक चंद्र प्रकाश,fm राजेंद्र तिरवा fm सुखदेव सिंह,fw अंजना सुप्याल, fm हिमांशु पाठक आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, के तहत स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
Share on whatsapp