logo

जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली और जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। एसडीएम मोनिका भी उनके साथ मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी शैक्षिक प्रगति को परखा। उन्होंने विज्ञान प्रयोगशाला का भी दौरा किया और वहां की सुविधाओं की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयोगशालाओं में आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो और विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  तीन सालों में भाजपा ने किए प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य : कुंदन परिहार

विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने खुद भोजन का स्वाद लिया और रसोई व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत,दो गंभीर घायल

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि शिक्षण स्तर को और अधिक सुदृढ़ किया जाए तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  वनों को आग से बचाने वाले गांव को मिलेगा एक लाख का इनाम: गड़िया

जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य की ओर पूरी निष्ठा से बढ़ें। उन्होंने शिक्षकों से भी संवाद किया और उन्हें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक प्रभावी भूमिका निभाने को कहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp