logo

मतगणना तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,8 बजे से शुरू होगी मतगणना

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में बागेश्वर और कपकोट दो विधानसभा हैं। दोनों विधानसभा की मतगणना के लिए 14—14 टेबल लगाई जाएंगी। द्वितीय रेंडमाईजेशन के बाद प्रेक्षको ने जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि मतगणना प्रात: आठ बजे से प्रारंभ होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले पोस्टल एवं ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जायेगी, इसके बाद 08.30 बजे से ईवीएम की मतगणना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 08.00 बजे से पूर्व स्टॉग रूम खोला जायेगा, जिसकी सूचना प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को दी जाय, ताकि वे स्टॉग रूम खोलते समय मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को शांति पूर्वक व निष्पक्ष होकर संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  दोनों विधानसभाओं में दो कक्षों में सात-सात टेबल लगाकर कुल 14-14 टेबलों में मतगणना होगी, साथ ही दो-दो कक्षों में पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस मतपत्रों की गणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दोनो विधानसभा में मतगणना हेतु चार-चार कक्ष तैयार कर लियें गये है तथा कक्षों में बैरिकेडिग कर 16 सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गयें हैं, व ऑनलाईन डाटा फिडिंग हेतु इंटरनेट का भी संयोजन कर दिया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp