logo

सीपीयू कर्मी बना फरिश्ता,मासूम की बचाई जान,सीसीसीटी में कैद हुआ वीडियो।

खबर शेयर करें -

कहते हैं ना खादी पहनने वाले सब एक जैसा नहीं होता वर्दी में भी इंसान होते हो उनके अंदर भी इंसानियत होती है.. आपने और हमने पुलिस की गुंडागर्दी और बर्बरता के मामले तो खूब देखें और सुनें है लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रही है वह वीडियो काशीपुर के चीमा चौराहे की है। जहां सीपीयू का सिपाही सुंदर लाल अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा से गिरी बच्ची को उठाने के लिए दौड़ता है। वीडियो ध्यान से देखिए किस तरीके से वह बस को हाथ देकर एकदम तेजी से दौड़ पड़ता है। और बस रुकी या नहीं उस पर ध्यान न देकर बच्चे की जान बचाने का सिर पर जुनून में सिपाही ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी। कल्पना करिए बस ड्राइवर का ध्यान कहीं और होता या फिर बस की स्पीड के झुकती या बस के इमरजेंसी ब्रेक नहीं आते तो क्या होता। फिर भी वह सिपाही दौड़ता गया। उसको बच्ची को बचाने का जुनून ऐसा था कि उसने अपनी जान की परवाह भी नही की। ऐसा जुनून देख हर कोई उस सिपाही को सेल्यूट कर रहा है। उसके जुनून की बाते कर रहा है। वीडियो को खुद डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने सोसियल मीडिया शेयर भी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Leave a Comment

Share on whatsapp