logo

ठेकेदारो ने जिला स्तरीय बैठक कर निविदाओं के बहिस्कार का किया ऐलान,तीनो ब्लाको के लिए टीम का किया गठन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में पर्वतीय कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निविदाओं का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। उन्होंने तीनों विकासखंडों में ठेकेदारों की टीमें गठित की हैं। यदि कोई ठेकेदार निविदा और काम करता है, तो उस ठेकदार के खिलाफ भी आंदोलन की चेतावनी दी है।

रविवार को तहसील मार्ग स्थित एक बारात घर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। ठेकेदारों ने कहा कि निर्माण कार्य में पांच गुना रायल्टी लगा दी गई है। 25 प्रतिशत जिला खनिज न्यास में भी जमा करना है। जिसके कारण ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है। छोटे ठेकेदारों के लिए यह नियम कतई स्वीकार नहीं है। बाहर से आने वाले बड़े ठेकेदारों पर ही यह नियम लागू होना चाहिए। पर्वतीय जिलों के ठेकेदारों को राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह निविदाओं का वह बहिष्कार करेंगे। आपदा से हो रहे नुकसान की मरम्मत आदि भी रोक देंगे। सरकार को मनमानी कतई नहीं करने देंगे। विकास कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी। शीघ्र ही पर्वतीय ठेकेदारों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। बैठक में प्रमोद मेहता, नंदन खेतवाल, जगदीश पाठक, रघुवर दत्त जोशी, संजय नेगी, आनंद मेहता, गोपाल टंगड़िया, नवीन परिहार, बिशन लुमियाल, नवीन सिंह, हरीश चौबे, जमन सिंह दानू, नीमा धपोला, हेमंत परिहार, दिनेश मेहता आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp