बागेश्वर: मौसम ने बोर्ड परीक्षा पर भी खलल डालने का काम किया, लेकिन अधिकारियों ने जान-जोखिम में डालकर पेपर समय पर स्कूल पहुंचाया और परीक्षा संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तहत हाईस्कूल हिंदी का पेपर था। आर्मी विद्यालय रानीखेत शिक्षक तथा अटल आदर्श राजकीय इंटर कालेज के परीक्षा प्रधान निरीक्षक कैलाश चंद्र तथा प्रधानाचार्य एवं उप निरीक्षक मोहन प्रकाश निजी वाहन लेकर यूको बैंक भराड़ी आ रहे थे। उनके वाहन में मुनार के पास बोल्डर गिर गया। वह घटना में बाल बाल बच गए।
बता दे कि अत्यधिक बारिश के कारण सौंग के पास सड़क धंस गई थी। वहां लोडर मशीन खड़ी थी। जिससे आगे का रास्ता बंद था। उन्होंने सीबीएसई के रीजनल कार्यालय देहरादून को फोन किया। वहां से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। यूको बैंक को फोन करने पर बैंक के कर्मचारी प्रकाश ने उनकी मदद की। वह अपने निजी वाहन से पेपर लेकर सौंग तक पहुंचे। जहां से पेपर लेकर दोनों अधिकारी विद्यालय की ओर रवाना हुए। मुनार के समीप पहाड़ से बोल्डर गिरने लगे। एक बोल्डर उनके वाहन के बोनट पर गिरा गया। घटना में वह बालबाल बच गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि अधिकारियों ने जान पर खेलकर पेपर समय पर विद्यालय पहुंचाया। जिसके बाद परीक्षा समय पर हो सकी।
