चार जुलाई से लापता हुए युवक का शव पाइनस इलाके के पास खाई में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत हादसा है या फिर उसकी हत्या की गई है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
नैनीताल के तल्लीताल थाना पर पर प्रभारी रोहिताश सिंह ने बताया कि भवाली मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा बीती चार जुलाई से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कही कोई सुराग नहीं लगा। कल मुकेश की स्कूटी पाइनस क्षेत्र में खड़ी दिखाई दी।
पुलिस के अनुसार परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने खाई में उतरकर देखा तो थोड़ी नीचे जाने पर मुकेश की चप्पल दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया।
एसडीआरएफ की टीम नीचे खाई में उतरी तो उनको मुकेश का शव दिखाई दिया। फिर एसडीआरएफ टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस सुपुर्द किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मुकेश के साथ हादसा हुआ या फिर उसकी की हत्या की गई है। इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पाई है।






