बागेश्वर कपकोट के भनार गांव में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भालू ने उसकी एक आंख को बुरी तरह नोच रखा है। ग्रामीणों तथा एंबुलेंस की मदद से उसे पहले सीएचसी कपकोट लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल में भर्ती भनार गांव के जुबरा तोक निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह पुत्र भीम सिंह ने बताया कि वह घर के पास के जंगल में बकरी चराने के साथ साथ लकड़ी लेने गया था। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने हल्ला मचाया तो गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पहले उसे सीएचसी कपकोट भर्ती किया गया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर नसीम ने बताया कि ग्रामीण की एक आंख को बुरी तरह नोच रखा है। प्राथमिक इलाज के बाद नेत्र सर्जन को बुलाया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।