logo

बागेश्वर के आकाश का कमाल: बिना कोचिंग लगातार दूसरी बार पास की UGC-NET और पीएचडी परीक्षा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के आकाश का कमाल: बिना कोचिंग लगातार दूसरी बार पास की UGC-NET और पीएचडी परीक्षा

बागेश्वर के होनहार छात्र आकाश कुमार ने एक बार फिर कर दिखाया है कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। आकाश ने लगातार दूसरी बार हिंदी साहित्य विषय में UGC-NET और पीएचडी की परीक्षा पास कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

इस उपलब्धि पर आकाश के घर में खुशी का माहौल है। आकाश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दादी स्वर्गीय प्यारी देवी, स्वर्गीय पिता संजय कुमार, माता लीला आर्या (जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं), भाइयों दक्ष और बॉबी, तथा छोटी बहन ईशा को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,जिले के सभी अस्पतालों में सुझाव पेटी लगाने के सीएमओ को दिए निर्देश

आकाश न केवल एक मेधावी छात्र हैं, बल्कि एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वह समाज की बेहतरी के लिए आवाज उठाते हैं और संगीत, खेल व सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दर्द का संन्यासी,जिसने अपना सब कुछ खोकर औरों का सहारा बनना चुना

सबसे खास बात यह है कि आकाश ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग और बिना बड़े शहरों में गए, केवल स्वयं की पढ़ाई (सेल्फ स्टडी) से हासिल की है। आकाश की यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp