गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है ,गोरखपुर कचहरी गेट पर शुक्रवार की दोपहर अपहरण और रेप के आरोपित बिहार के (35) वर्षीय दिलशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने मुकदमे की तारीख पर कोर्ट आया था। आरोप है कि पीड़ित लड़की के पिता रिटायर्ड फौजी ने गेट पर ही उसे देखते ही उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चलाईं। एक गोली आरोपित के सिर में आर-पार हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद रिटायर्ड फौजी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कोर्ट के गेट पर सरेआम हुई इस वारदात बाद गुस्साए अधिवक्ताओं ने एक घंटे तक प्रदर्शन किया। सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने शव उठाने से रोक दिया। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला जज के हस्तक्षेप के बाद अधिवक्ता शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
30 वर्षीय दिलशाद हुसैन नाबालिग से रेप के मामले में पिछले 2 महीने से जमानत पर रिहा चल रहा था. इस केस में उसकी पहली तारीख थी. दिलशाद हुसैन ने अपने वकील को दोपहर फोन किया,कोविड प्रोटोकॉल के कारण वकील बाहर आकर उससे मिलने वाला था,इसी दौरान लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी।