जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक नागरिक पूरन कृष्ण भट्ट को गोली मार दी। आतंकियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब वह शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, शोपियां के उस पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित की हत्या की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।