जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले में फिर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने डुडू के चील इलाके में सीआरपीएफ के गश्ति दल पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया साथ ही तीन अन्य जवान घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उधमपुर के डुडू क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी और वह घायल हो गया। साथ ही बताया कि उधमपुर के चील इलाके में सीआरपीएफ के जवान की टीम नियमित गश्त पर थे। इस दौरान आतंकियों ने अचानक जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। घायल जवानों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।