logo

सेंट जोसेफ स्कूल के दस छात्र- छात्राओ ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल परीक्षा उत्तीर्ण की

खबर शेयर करें -

सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर के दस छात्र- छात्राओ ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमे कक्षा 6 के आकाश नयाल, यश साह, हिमाद्रि साह, सिरसा वर्मा, प्रज्वल साह, उत्कर्स टम्टा और कक्षा 9 के हार्दिक तिवारी, तनिस्क लोहमी, रिदिमा और सक्षम चंद्र है। जिन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है और हम सभी उनकी उत्तम प्रगति की कामना करते हैं।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp