नैनीताल के नलेना में एक किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना ग्राम प्रधान ने 112 के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के द्वारा युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज ने बताया की किशोर का नाम कार्तिक था उसकी उम्र 19 वर्ष का थी, वह अपने अन्य साथियों के साथ गांव की नलेना तालाब किनारे पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान युवक नहाने के लिए तालाब की गहराई में चला गया जिसमें युवक डूब गया। घटना के बाद उसके दोस्तों ने आनन फानन में यह सूचना स्थानीय लोगो को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला। और पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।






