logo

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की चुनौतियों को स्वीकारें शिक्षक : विनय कुमार

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में चयनित निपुण विद्यालयों के प्रघानाध्यापकों के क्षमता संवर्धन बिषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हो गया है। कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार तथा ङायट प्राचार्य डाॅ. मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। अपने सम्बोधन में श्री विनय कुमार जी ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को प्राथमिक कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की चुनौतियों को शिक्षकों को स्वीकार कर उत्तम स्वास्थ्य, संस्कार एवं शिक्षा पर ध्यान केंदित करना होगा। प्राचार्य डाॅ. मनोज कुमार पाण्डे ने बोलते हुए कहा कि नौनिहालों को प्यार, स्नेह एवं प्रेरित कर आगे वढ़ाया जाना चाहिए। एक नेतृत्व कर्ता इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकता है। डी०एल० एड० प्रशिक्षुओं ने निपुण प्रेरणा गीत का सुन्दर प्रस्तुतिकरण इस अवसर पर किया। डायट FLN समन्वयक डाॅ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष का प्रशिक्षण नेतृत्व क्षमता विकास तथा अनुभवात्मक क्षमता संवर्धन पर आधारित है। जनपद के समस्त 560 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रथम चरण में 55 उन निपुण विद्यालयों के शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर रहे हैं जिनके विद्यालय अनुभवात्मक प्रशिक्षण के केन्द्र हैं।इस अवसर पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा किरन जोशी, के०आर०पी० बलवन्त सिंह,संजय पूना,डायट प्रवक्ता डाॅ. के०एस०रावत, रवि कुमार जोशी, डाॅ. भैरव दत्त पाण्डे, डॉ. हरीश जोशी, पूजा लोहुमी, रुचि पाठक, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से विजय आनंद नौटियाल, प्रवेश, संजय, अलिस्बा नवाज, प्रतीक्षा रूम टू रीड से भुवन जोशी, दीपक समेत सभी 55 प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  किच्छा ने सीएम धामी ने अभिनंदन समारोह में कहा प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद
Share on whatsapp