यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में गिरफ्तार बागेश्वर जनपद में कार्यरत सहायक अध्यापक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरांचल सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 यथासंशोधित 2010 में निहित प्राविधानों के तहत व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में जगदीश गोस्वामी को खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर में सम्बद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के निलंबन का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को प्रेषित करते हुये सम्बन्धित शिक्षक को हस्तगत कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।