logo

आनन्दम के द्वारा जीवन मूल्यों का संवर्द्धन करें शिक्षक: डाॅ. राजीव जोशी

खबर शेयर करें -

आनन्दम के द्वारा जीवन मूल्यों का संवर्द्धन करें शिक्षक: डाॅ. राजीव जोशी

बागेश्वर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागेश्वर में दो दिवसीय शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ हो गया है। यह कार्यशाला 11-12, नवम्बर 2024 तक सम्पादित की जायेगी। कार्यशाला का शुभारम्भ डायट के प्रभारी प्राचार्य के रुप में डाॅ. राजीव जोशी ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आनन्दम पाठ्यक्रम के द्वारा कक्षा में बच्चे को अपने वातावरण एवं संवेदनाओं के प्रति संवेदनशील बनाकर मानवीय मूल्यों का विकास किया जाना आज के समय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय स्तर की 29 बालिका खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. संदीप कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में जनपद के 120 शिक्षकों को आनन्दम पाठ्यचर्या का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आनन्दम पाठ्यचर्या के माध्यम से बच्चों में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, वर्तमान के प्रति सजगता,जीवन मूल्यों की समझ, दोस्तों, परिवार एवं प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाना आदि कौशलों का विकास किया जाता है। कार्यक्रम में ब्लू आर्ब संस्था से मानसी द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में 11-12 एवं 13-14 नवम्बर, 2024 में संचालित होगा। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को सीखने में आनन्द का अनुभव होगा। इस अवसर पर डाॅ. भैरव दत्त पाण्डे, रवि कुमार जोशी,डाॅ. हरीश जोशी,डाॅ. भुवन चन्द्र, डाॅ. उर्मिला बिष्ट, रुचि पाठक, राजेन्द्र पूना, मनोज काण्डपाल, डाॅ. प्रतिभा जोशी, यवनिका मटियानी समेत 50 शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp