logo

स्वीप टीम ने एनएसएस शिविर में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए नव मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया

खबर शेयर करें -

स्वीप टीम बागेश्वर द्वारा शत प्रतिशत मतदान के मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत गांव गांव जाकर मतदान के लिए शपथ दिलाए जाने के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। आज भी टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर में आयोजित एनएसएस शिविर में एनएसएस स्वय सेवियो को भी जागरूक किया जा रहा है। जिसमे नव मातदाताओ को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व को समझाया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलवाई गई। वही इस दौरान स्वीप टीम के सह नोडल अधिकारी डॉ हरीश दफौटी ने मतदाता गीत गाकर सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और 75 प्रतिशत से उपर मतदान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने आस पास के लोगो को भी मतदान के लिए आगे आने की अपील की गई। इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी स्वीप टीम आलोक पांडे, कन्हैया वर्मा, प्रभारी एनएसएस अधिकारी डॉ नेहा पालनी, छात्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जीवन गड़िया, डॉ उमेश जोशी ने सभी नव मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

Ad
Share on whatsapp