logo

स्वीप ने जिले में चलाया मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : विकासखंड के ग्राम सभा मटेना जिनखोला कोटुली वन्ड पर्‍याली में धर धर जाकर व बूथ वार समीक्षा की व वी एल ओ नन्दी जोशी के आवास पर २० नये वोटरो के फार्म 6 भरे गये व स्वीप टीम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया। इस अवसर पर सहनोडल अधिकारी आलोक पांडेय,उमेश जोशी के दिशानिर्देश में मतदाताओं को फॉर्म छह, सात तथा आठ को भरने की जानकारी दी गई। स्वीप टीम के अनिल पाण्डे ने वोटर हेल्पलाइन नंबर, व मतदाता सूची का वाचन कर परिवार वार वोटरो की समीक्षा की नीरज पन्त द्वाराऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, मतदाता जंक्शन और नए वोटर्स के नाम जोड़ने से संबंधित कार्य योजना की जानकारी दी। आलोक पाण्डे ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है और इसे कर्तव्य समझकर उपयोग करना चाहिए।


जिला निर्वाचन कार्यालय बागेश्वर द्वारा मतदाता बूथों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा यह अभियान जनपद में विभिन्न बूथों पर चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के नोडल अधिकारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में चल रहे अभियान में लोगों को विधानसभा निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म छह, भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म छह ए ,नामावली से नाम हटाने के लिए फॉर्म सात, किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने के लिए या परिवर्तन के लिए फॉर्म आठ भरने की जानकारी दी जा रही है। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि ये सभी प्रारूप पोलिंग बूथ, तहसील में निःशुल्क उपलब्ध हैं। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने व संशोधन करने के तरीके बताए जा रहे हैं। २०नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरा गया। बीएलओ नन्दी जोशी बताया कि कई नाम हटाए जाने हैं। इस मौके पर अनिल पांडेय ,दीपक पाठक, चंद्रशेखर जोशी मोहन जोशी प्रकाश चन्द उपेन्द्र जोशी वैभव राहुल प्रकाश पाण्डे आदि ने विचार रखे। नये नाम दीपांकर पवन गौरव जोशी गोविन्दी ललित पाण्डे ममता विष्ट दिनेश कुमार मंजू जोशी दीक्षा तिवारी महेश खोलिया सेरल खोलिया पूनम खोलियासहित कई फार्म भरे गये

Leave a Comment

Share on whatsapp