कुमाऊ के द्वार हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में अपना गंभीर इलाज करने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर आई है। सुशीला तिवारी अस्पताल में एम आर आई मशीन की स्थापना कर दी गई है। कल से मरीजों के लिए एमआरआई की सुविधा प्रारंभ की जा रही है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के सभी विभागों को सूचित किया है कि चिकित्सालय के रेडियो डायकिनेसिस विभाग में नई MRI मशीन की स्थापना की गई है। जिसे कल से मरीजों हेतु शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि MRI जांच कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में इस जांच की भारी-भरकम रकम गरीब मरीजों को चुकानी पड़ती है।