logo

हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चन्द्रवंशी और इंटर में जसपुर की तनु चौहान बनी टॉपर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम आज घोषित हों गए। परीक्षार्थी अपना उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in रिजल्ट देख सकते हैं । साथ ही ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं ।

इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुए। जिनमे हाईस्कूल में 1 लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1 लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। वही 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल तक चलीं।
15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन किया गया। प्रदेश में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा। इस बार रामनगर – उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद का वर्ष 2023 का परीक्षाफल हुआ घोषित

हाईस्कूल

प्रथम – शुशांत चन्द्रवंशी , टिहरी गढ़वाल

द्वितीय – आयुष सिंह रावत,
रोहित पांडेय

तृतीय – कुमारी शिल्पी,

तृतीय – शौर्य

इंटर मीडिएट

प्रथम – तन्नू चौहान, जसपुर

द्वितीय – हिमानी उत्तकशी

तृतीय – राज मिश्रा, सितारगंज

Leave a Comment

Share on whatsapp