logo

सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर दिया ये आदेश।

खबर शेयर करें -

राहुल गांधी मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने सज़ा पर रोक संबंधी याचिका पर सुनवाई की तारीख़ 13 अप्रैल तय की गई है।

अदालत ने प्रतिवादी को अपना पक्ष 10 अप्रैल तक दाखिल करने को कहा है.

अदालत ने यह भी कहा कि 13 अप्रैल की सुनवाई में राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना अनिवार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थानान्तरण नीति 2018 से सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों के साथ हो रहा अन्याय : पूर्व अर्द्धसैनिक संगठन

राहुल गांधी ने 2019 के एक मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने और दो साल की क़ैद की सज़ा के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. यह मानहानि केस मोदी सरनेम से जुड़ा था.

राहुल गांधी सोमवार को अपनी सज़ा और दोषी ठहराए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ याचिका दायर करने अपनी बहन और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत पहुँचे थे.

यह भी पढ़ें 👉  संचार सेवाएं होंगी दुरुस्त, डीएम आशीष भटगांई ने दिए बीएसएनएल को कड़े निर्देश

23 मार्च को कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था.

कोर्ट ने 30 दिन के लिए सज़ा निलंबित की थी और इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की अनुमति दी थी.

कांग्रेस नेता, राज्यसभा सांसद और जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी राहुल गांधी की क़ानूनी टीम की मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कल्पेश उपाध्याय ने भोपाल में चल रही राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में किया क्वालिफाई

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि अपील कोर्ट, ट्रायल कोर्ट की स्पष्ट ग़लतियों पर गौर करेगी और इंसाफ़ देगी.”

आज राहुल गांधी के वकीलों ने दो याचिकाएं दायर कीं, पहला रेगुलर ज़मानत के लिए और दूसरा सज़ा पर स्टे लगाने के लिए.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp