उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा में अतिक्रमण ध्वस्त करने गई नगर निगम की और पुलिस टीम पर पथराव करने के बाद दंगा करने वाले दंगाइयों पर धामी सरकार बेहद सख्त रुख अख्तियार करने वाली है इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोडा के जनसभा को सम्बोधित करते हुए किया है।
सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी।