बागेश्वर। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कांडा के छात्रों ने बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस का विजिट कर प्रिंटिंग की बारीकियो की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कम्पोजिंग, पेज मेकिंग, प्रूफ रीडिंग का कार्य भी देखा।
राजकीय पॉलिटेक्निक कांडा के मैकेनिकल के छात्रों ने प्रधानाचार्य भास्कर भट्ट के नेतृत्व में बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस का भ्रमण कर प्रिंटिंग प्रेस की जानकारियां प्राप्त की। प्रेस के प्रोपराइटर दलीप सिंह खेतवाल ने 20 सदस्यीय प्रशिक्षण दल को प्रिंटिंग प्रेस की बारीकियों की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले कम्यूटर में टाइपिंग कार्य होता है। उसके बाद उसकी रीडिंग का कार्य होता है। ताकि उसमें गलतियां ना हो। उसके बाद पेजमेकिंग की जाती है। तत्पश्चात प्रिंट किये जाने वाले मैटर का मास्टर बटर निकाल कर प्लेटें बनाई जाती है। जिसे मशीन में सेट कर मांग के बराबर प्रिंटिंग की जाती है। उन्होंने अपने संस्थान की प्रिंटिंग मशीनों को दिखाते हुए उनके द्वारा होने वाले कार्यो के बारे में बताया।
इस दौरान कमल पांडेय, तारा सिंह, रोहित कुमार, सहित छात्र व प्राध्यापक मौजूद थे।