उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफियाओं का पर्दाफाश किया है। नकल माफिया यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल कराने का प्रयास करने की कोशिश कर रहे, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफियाओं को धर-दबोचा और इस मामले का खुलासा किया। उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को अरेस्ट किया है।
एसटीएफ ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला उधम सिंह भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला है। ये गिरोह कई राज्यों में सक्रिय है और भर्ती परीक्षाओं में नकल करता है। इसके लिए ये गिरोह अभ्यर्थियों से मोटा पैसा लेता है।
गिरोह का मास्टरमांइड उधम सिंह अपने एक साथी की मदद से 18 अगस्त को यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर उसकी परीक्षा दिलवाएगा। इसके लिए आरोपी और अभ्यर्थी के बीच 16 लाख में सौदा तय हुआ है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया की उधम सिंह ने 25 मई 2023 में यूपी में आयोजित होने वाली VDO की परीक्षा के लिए अपने खुद के भाई संदीप के लिए पेपर की व्यवस्था की थी। उस पेपर को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले राहुल ने उधम सिंह को मोबाइल पर सॉल्व करके दिया था। इसके लिए यूपी एसटीएफ ने उदम सिंह को मेरठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी उधम सिंह और अनुपम कुमार से गिरोह के बारे में काफी सारी जानकारियां एसटीएफ को प्राप्त हुई है।

