सेंट जोसेफ स्कूल नदीगांव बागेश्वर में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित के साथ की। जिसके बाद कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा छात्र सुन्दर वन्दना नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद प्रधानाचार्य विजय टेलीस द्वारा छात्र संसद की द्योषणा की गई ।
इस अवसर पर सभी सदस्यों को बैज पहनाकर अलंकृत किया। विद्यालय के छात्र प्रमुख अंशुल तिवारी और छात्रा प्रमुख दिव्या प्रभा जोशी का चयन किया गया अपने-अपन सदन के साथ खड़े सदन के कप्तान उपकप्तान और अन्य प्रतिनिधि अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे। सभी सदस्यों ने शपथग्रहण की। अंत में प्रधानाचार्य के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी अध्यापक, छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारी वर्ग मौजूद थे।

