logo

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया कि सरकार एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तों पर सोलर पैनल लगाने से गरीब और मध्य वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। पीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर और वीडियो भी सोशल करेगी। इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी। पीएम ने कहा कि इससे गरीब और मध्य वर्ग का बिजली का बिल कम होगा। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा हासिल करते हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मीडिया पर साझा किया। मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। उन्होंने कहा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय किया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले असली चेहरों का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर सवाल संगठन ने तहसील में दिया धरना
Share on whatsapp