logo

एसओजी टीम ने लकड़ी की तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस व एसओजी की टीम चेकिंग अभियान में जुटी है। एसओजी टीम ने तुन की लकड़ी की तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिकअप वाहन में लकड़ी ढोई जा रही थी उसे सीज कर दिया गया है। आज थाना कपकोट क्षेत्र में प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रात्रि लगभग ढाई बजे डिग्री कालेज कपकोट से लगभग 100 मीटर आगे सड़क के किनारे एक पिकअप वाहन खड़ा था, जिसमें दो व्यक्ति लकड़ी की बल्ली (स्लीपर) लादते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से एक व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम 25 वर्षीय हिमाशुं साही पुत्र हयात सिंह निवासी ग्राम असौं, थाना कपकोट बताया। जिसके कब्जे से सात बल्ली (स्लीपर) तुन की अवैध लकड़ी बिना कागजात पिकअप वाहन में बरामद हुई। आरोपी को पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कपकोट में आईपीसी की धारा 26, 52 भारतीय वन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गयाl। पिकअप संख्या सीए- 0- 126 को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। लकड़ी पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, आरक्षी रमेश सिंह, भुवन बोरा, संतोष सिंह आदि शामिल थे। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर,30 अप्रैल को हुई थी पत्नी से अंतिम बार बात
Share on whatsapp