नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की मुहीम पर SOG बागेश्वर पुलिस टीम ने थाना झिरौली क्षेत्र से 9.74 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर / कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत मां कालिका मंदिर के पास कनगाड़छिना से SOG पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विक्रम सिंह रौतेला पुत्र चंदन सिंह रौतेला, उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छौना, थाना झिरौली, जनपद बागेश्वर के कब्जे से 9.74 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना झिरौली में मु0 FIR N0-3 /23 अन्तर्गत धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
SOG टीम में
01- उ0नि0श्री प्रहलाद सिंह प्रभारी SOG
02– आरक्षी रमेश सिंह
03- आरक्षी संतोष सिंह
04-आरक्षी भुवन बोरा