पुलिस अधिक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोड़े ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर बताया कि मुख्यमन्त्री धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। विगत कई महिनों से क्षेत्र में स्मैक बेचे जाने की सूचना प्राप्त नहीं थी। एसओजी टीम पूर्व से ही चैकिंग में लगी थी। वही द्वारसों से प्रभारी एसओजी को मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि द्वारसों गांव में एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है प्राप्त सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था हेतु महिला पुलिस को टीम में मौके में बुलाकर शामिल किया एवं एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ललित सिंह भाकुनी उर्फ बब्लू पुत्र देवेन्द्र सिंह भाकुनी, निवासी ग्राम-द्वारसों, थाना कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर उम्र 24 वर्ष को ग्राम द्वारसों में पकड़कर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 14.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई एवं मौके पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही अभियुक्त पर मुबई ने 307 आई0पी0सी का मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0श्री प्रहलाद सिंह (प्रभारी SOG), हे0का0 राजभानु,आरक्षी इमरान खान,आरक्षी रमेश सिंह,आरक्षी भुवन बोरा,आरक्षी संतोष सिंह,आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार,महिला आरक्षी अनीता मेहरा शामिल रहे।



