logo

समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा ने शामा ज़िला पंचायत की ग्यारह सूत्रीय माँग को लेकर दिया ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

शामा उप तहसील में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा द्वारा शामा ज़िला पंचायत के ग्यारह माँगो को लेकर ज़िला अधिकारी बागेश्वर,SDM कपकोट और तहसीलदार कपकोट को ज्ञापन देकर माँग पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
भूपेन्द्र कोरंगा ने क्षेत्र में आये आपदा प्रभावितों की आपदा धनराशि बड़ाने,शामा-लीती-गोगिना-कीमू और भनार-माजखेत-चेटाबगड़ रोड,बड़ी पन्याली रोड,लीती गाँव रोड,चनुली रोड,कीमू रोड,कनौली रोड में कलमट,सुरक्षा दीवार और डामरीकरण की माँग,कापड़ी,लीती कीमू,डांगटी,लोजियाधर,राडम,बहेड़ी की सड़कें जल्द बनाने,शामा ज़िला पंचायत में महाविद्यालय खोलने,सभी विद्यालयों में अंग्रेज़ी और विज्ञान विषय सहित अध्यापकों की नियुक्ति,शामा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे,प्लास्तर,अल्ट्रासाउंड सहित ज़रूरी सुविधाएँ,समस्त गावों को संचार से जोड़ने सहित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हो रहे कामों की जाँच और उप तहसील शामा में सारी व्यवस्थाएँ सुचारू करने जैसे 11 माँगे रखी।
भूपेन्द्र कोरंगा ने बताया कि ग्यारह माँगो को लेकर 18 सितंबर को बागेश्वर के कठायतबाडा से डी एम कार्यालय तक शामा ज़िला पंचायत की जनता के साथ पद मार्च करेंगे और दो दिवसीय धरना प्रदर्शन,और दो दिन बाद अनिश्चितक़ालीन भूख हड़ताल किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र के समस्त गावों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  चट्टान टूटकर पोकलैंड मशीन पर गिरने से ऑपरेटर की मौत, दिल दहला देगा (वीडियो)
Share on whatsapp