logo

तो क्या किशोर उपाध्याय भी होंगे बीजेपी के रथ मे सवार ? संगठन मंत्री के घर आते दिखाई दिए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दलबदल को लेकर राजनीति एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है. इस बार इस कड़ी में किशोर उपाध्याय के नाम से सियासी गलियारों में खबरों का माहौल गर्म है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के फ्लैट से निकलते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गर्म हो गई है.

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पिछले लंबे समय से हरीश रावत को लेकर तीखे वार करते हुए दिखाई दिए हैं. उनका यह अंदाज पार्टी में बगावत की स्थिति को जाहिर कर रहा है. आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन के फ्लैट से निकलने के विजुअल्स के साथ चर्चाएं तेज हो गई कि क्या किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं

बता दें कि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार रेसकोर्स स्थित एक फ्लैट में रहते हैं. जहां देर शाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय पहुंचे. वे काफी देर तक इस फ्लैट में रहे. इस दौरान भाजपा के चुनाव प्रभारी के भी इस फ्लैट में होने की खबरें रहीं. खास बात यह है कि किशोर उपाध्याय से जब भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार से मुलाकात को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

 किशोर उपाध्याय ने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार और प्रह्लाद जोशी से मुलाकात से साफ इनका कर दिया है. उनका कहना है कि उनके एक मित्र उन्हें इस फ्लैट पर किसी और से मिलवाने के लिए लाए थे और जिस तरह वनाधिकार आंदोलन को लेकर उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. ठीक उसी तरह से वे सभी से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने मित्र और उनके मित्रों से इस फ्लैट में बात की. उन्हें नहीं पता था कि अजय कुमार भी इसी फ्लैट में रहते हैं.

किशोर उपाध्याय ने कहा कि उनकी पार्टी के एक व्यक्ति ने इस खबर को मीडिया तक पहुंचाया है. लेकिन वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वे केवल वनाधिकार के आंदोलन पर ही काम कर रहे हैं और उनका इन खबरों से कोई सरोकार नहीं है.

Leave a Comment

Share on whatsapp