logo

बागेश्वर की छह फुटबॉल खिलाड़ियों का नार्थ जॉन के लिए हुआ चयन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : बीडी पांडे कैंपस के छह छात्राओं का चयन नार्थ जोन महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। फुटबालरों को मंगलवार को यहां से रवाना किया गया। वह पंजाब के जालंधर में 14 नवंबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद चुनाव आयोग मौन, दो जगह नाम फिर भी दी जा रही है अनुमति, लोकतंत्र की गरिमा से किया जा रहा है खिलवाड़ : प्रदीप टम्टा

कोच नीरज पांडे ने कहा कि बागनाथ फुटबाल एकेडमी के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एकेडमी के खिलाड़ियों ने अंतरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है। उनका चयन नार्थ जोन के लिए हुआ है। जिसमें कोमल जोशी, गीता मेहता, कोमल कड़ाई, नेहा मेलवाल, चांदनी परिहार, रवीना परिहार आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगारपरकता को प्राथमिकता दें- मुख्यमंत्री

जिले के फुटबालरों का चयन होने पर विधायक पार्वती दास,सुरेश गड़िया,दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, कैंपस के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी सुंदर कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, सूरज जोशी, दलीप मेहरा, ललित कनवाल, सुंदर रावल, गणेश धपोला आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share on whatsapp