logo

बेरोजगारी का आलम : सेना भर्ती के दौरान 20 हजार से ज्यादा युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुसे, कई युवक घायल, पुलिस को चलानी पड़ी लाठियां

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: आज देश में बेरोजगारी का आलम युवाओं के रोजगार को लेकर इस कदर उमड़ी भीड़ ने बयां कर दी, हजारों किमी दूर से धक्के खाते, भूखे-प्यासे ये देश का भविष्य पिथौरागढ़ जिले के गधेरों से लेकर धार तक भरे पड़े हैं, बेरोजगारी की भीड़ रोजगार को लेकर स्टेशनों में जब दिखी तो जिलों के प्रशासनिक अमले के हाथ पैर फूल गए, कड़ी मशक्कत के बाद इनको इनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना की यहां चल रही भर्ती के दौरान बुधवार को 20 हजार से ज्यादा युवा गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए। एक साथ इतने अभ्यर्थियों को आते देख जिला और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब लाठियां फटकारी गईं तो भगदड़ मच गई। जिसमें कई युवक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  कार का हुआ ब्रेक फेल, भाई की मौत, बहन और भांजा घायल

भगदड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि, कई लोग इस घटना में मामूली रूप से घायल हो गए। भगदड़ की वजह से आर्मी गेट भी ध्वस्त हो गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर रोका गया। वहीं, भगदड़ मचने के दौरान पूरे स्थल पर युवाओं के जूते, फटे बैग बिखरे पड़े नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय स्तर की 29 बालिका खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बता दें कि पिथौरागढ़ में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि पिथौरागढ़ जाने के लिए अभ्यर्थियों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त रोडवेज बसें चलानी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला के पास लगी आग, छह घास के ढेर हुए राख, फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

भर्ती गेट पर एक साथ भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। अभ्यर्थियों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनको मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के बहकावे और अफवाह में न आएं। रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

सीएम धामी ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की ली जानकारी

Share on whatsapp