logo

शशांक उपाध्याय ने NEET में पाई सफलता, बागेश्वर का नाम किया रोशन

खबर शेयर करें -

पहाड़ की प्रतिभा ही अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है। अब उत्तराखंड के बागेश्वर नंदी गांव ( कठपुड़ियाछीना ) के निवासी शशांक उपाध्याय ने NEET परीक्षा में 651 अंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बालगीत और नृत्य नाटिका में बागेश्वर डायट को मिला पहला स्थान

जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। खास बात यह है कि शशांक अपने गांव से पहले एमबीबीएस डॉक्टर बनेंगे, इससे पहले शशांक उपाध्याय ने NEET 2022 में 558 अंक हासिल किए थे बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बावजूद इस साल NEET परीक्षा में 651 अंक हासिल किये।

यह भी पढ़ें 👉  ….क्योंकि राम हमारे आराध्य, हमारे आदर्श हैं।

शशांक के पिता उमाकांत उपाध्याय शिक्षक हैं जबकि माता गृहणी हैं। शशांक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। शशांक ने कहा कि कोई फर्क नहीं सब कुछ जीत लेने में,और अंत तक हिम्मत न हारने में, उन्होंने कहा कि शिक्षित परिवार होने की वजह से उन्हें पूरा मार्गदर्शन मिला। बेटे की सफलता और परिवार में खुशी का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में 42 स्वर्ण पदक जीतकर बागेश्वर बना विजेता

Leave a Comment

Share on whatsapp