शामा-लीती-गोगिना मोटरमार्ग की दुर्दशा पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने उठाए सवाल, बोले सरकारी धन की हो रही बर्बादी, पीडब्ल्यूडी इतिश्री कर रहा
पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने शामा-लीती-गोगिना मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि यह सड़क पिछले वर्ष आई आपदा के बाद से ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, लेकिन इसके पुनर्निर्माण में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की गंभीरता कहीं नजर नहीं आ रही।
फर्स्वाण ने कहा कि विभाग ने मात्र 24 वायरक्रेट डालकर औपचारिकता पूरी कर दी है। शामा बाजार से महज एक किलोमीटर आगे की सड़क में मिट्टी भरकर इतिश्री कर दी गई है। इससे न केवल जनता को आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि सरकार के धन का भी खुला दुरुपयोग हो रहा है।
उन्होंने बताया कि तकनीकी रूप से यहां कम से कम 6 से 7 मीटर लंबी और मजबूत सुरक्षा दीवार का निर्माण आवश्यक है, तभी इस दीवार के टिके रहने की कोई संभावना बनती है। लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
फर्स्वाण ने कहा कि यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे सकती है। उन्होंने सरकार और विभाग से मांग की कि सड़क की मरम्मत और सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य जल्द से जल्द उचित मानकों के अनुरूप कराया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात मिल सके।
