आज राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ राजकीय प्राथमिक विद्यालय काफलीगैर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र लाल ने दीप प्रज्वालित कर किया। लाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से युवाओ में देश प्रेम एवं समाज सेवा की भावना प्रदर्शित होती है। विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि ठाकुर सिंह रौतेला ने कहा कि शिविरर्थियों में सर्वप्रथम अनुशासित रहना होगा।
प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक राजीव निगम ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय से योजना के विभिन्न क्रियाकालापो से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार सिंह यादव ने सात दिवसीय शिविर में किये जाने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। संचालन संजय सिंह जनौटी ने किया।इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष चन्दन सिंह, एस एम सी अध्यक्ष नीमा कार्की, जीवन लाल, किरन प्रसाद, चंपा रौतेला, गंगा बिष्ट, देवेन्द्र सिंह रौतेला, कुमकुम,गायत्री उपाध्याय, पृथ्वी सिंह, प्राची प्रसाद, आदि उपस्थित थे।






