logo

सात दिवसीय एनएनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें -

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ‌ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशन सिंह मलडा़ जी वृक्ष मित्र विशिष्ट अतिथि श्री विनीत कुमार आर्य प्रभारी मुख्य शिक्षाअधिकारी श्री राजीव निगम जी जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपचंद जोशी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सभी शिवरात्रियों को सात दिवसीय आवासीय शिविर मैं समाज सेवा बहुत राष्ट्र सेवा के कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी जी के द्वारा शिविर में मिलजुल कर रहने की कला सीखने का आह्वान करते हुए आत्मनिर्भर और स्वावलंबी जीवन के कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया गया। जिला समन्वयक राजीव निगम जी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास और उसके उद्देश्यों से शिविरार्थियों को परिचित कराते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी जी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिवरार्थियो से अनुशासन के साथ कार्य करते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कहा गया। करके मैं अधिकारी संजय कुमार टम्टा द्वारा संपूर्ण शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी गिरीश सिंह रावत , राजेश आगरी श्रीमती चंपा बोरा ,दीक्षा दानू सुरेश राम आलम राम पाल, जितेन्द्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर तीनों निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना
Share on whatsapp