logo

मरीजो से दुर्ब्यवहार करने पर एक डाक्टर समेत पांच नर्सों की सेवा समाप्त

खबर शेयर करें -

रामनगर राजकीय चिकित्सालय में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक डाक्टर समेत पांच नसों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। यह सभी पीपीपी मोड पर संचालित राजकीय चिकित्सालय रामनगर में कार्यरत थे, बीते दिनों अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर की अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद इस मामले की जांच की गई थी, जांच सही पाए जाने पर डाक्टर समेत पांच नर्सों को सेवा समाप्त कर दी गयी हैं, रामनगर राजकीय चिकित्सालय में आए दिन मरीजों के साथ अभद्रता और समय पर उपचार न मिलने के आरोप लगाते रहे हैं, अस्पताल संचालक डॉक्टर प्रतीक कुमार के मुताबिक अस्पताल में सरकार की ओर से निर्धारित मानको के अनुरूप मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, बीते दिनों जो वीडियो सामने आया था उसकी जांच कराई गई थी और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर समेत पांच नर्सों को नौकरी से हटा दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp