आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर वरिष्ठ नागिरक जन कल्याण न्यास ने जताई खुशी
वरिष्ठ नागिरक जन कल्याण न्यास की बैठक में पहलगाम में पर्यटकों के मारे जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर खुशी जताई। सेना के पराक्रम को सभी ने सलाम किया। इस दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बागनाथ पैलेस में रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आतंक के नाम पर हमारे देश में जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो। हमारे सैनिक आतंकवाद का खात्मा करने का पूरा दम रखते हैं। वक्ताओं ने न्यास को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कहा कि न्यास से जुड़े भी लोग अपनी जीवनी लिखकर न्यास को देखें। इसका प्रकाशत कर एक दस्तावेज के रूप में संजोया जाएगा। संचालन करते हुए सचिव बालादत्त जोशी ने न्यास के सभी सदस्यों का आभार जताया। न्यास के पास दो लाख रुपये की बचत है। वह खुद न्यास को दस हजार रुपये देंगे। अर्जुन बनकोटी ने सुझाव दिया कि बैठक में जितने भी प्रस्ताव पास हुए हैं, उन्हें शासन व प्रशासन को सौंपा जाएगा। हरीश सोनी ने बताया कि 29 मई को सीनियर सिटिजन के मंत्री बागेश्वर आ रहे हैं। उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दलीप खेतवाल ने कहा कि न्यास को पहले से अधिक मजबूत बनाया जाएगा, तांकि सीनियर सिटिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। केश्वानंद जोशी, चंदन नगरकोटी, प्रवीण दफौटी आदि ने अपने-अपने सुझाव रखे। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, शेर सिंह धपोला, नवल किशोर जोशी, चरण सिंह बघरी आदि मोजूद रहे।
