logo

भद्रतुंगा मंदिर समूह की दुर्दशा देख पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐठानी ने जताई नाराजगी,जल्द जीणोद्धार की मांग की

खबर शेयर करें -

आज वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी अपने साथियों के साथ पूजा अर्चना के लिए सरयू घाटी के प्रमुख तीर्थ स्थल भद्रतुंगा गए और पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने भद्रतुंगा मंदिर समूह की दुर्दशा देख अपनी नाराजगी व्यक्त की साथ ही कहा कि हमारे आस्था के केंद्र भद्रतुंगा मंदिर समूह का जीणोद्धार सरकार जल्द से जल्द करवाए और पूर्व में करोड़ रूपयो की लागत से सरयू नदी के किनारे स्नान घाट,विश्रामगृह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यदायी संस्था वेब्कोस बागेश्वर के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है।
वेब्कोस मुआवजा देखकर जल्द से जल्द उन घाटों और विश्रामगृह का निर्माण करवाए। उनके साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट,वरिष्ठ समाजसेवी उमेश चंद्र जोशी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट अध्यक्ष दीपक गढ़िया, पूर्व सभासद प्रवीण ऐठानी, पूर्व सैनिक प्रहलाद कपकोटी, नन्दन गढ़िया, दर्शन दानू सहित दर्जनों लोग थे।

Share on whatsapp