logo

सड़क के बीचों-बीच गुलदार देख स्कूटी समेत नीचे गिरा युवक,हुआ चोटिल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में सोमेश्वर से आते वक्त अमस्यारकोट के पास एक स्कूटी सवार युवक प्रवीण मेहता को सड़क के बीचों बीच एक गुलदार दिख गया। अचानक गुलदार को देखकर वह घबरा गया। उसकी स्कूटी असंतुलित हो गई। वह सड़क से नीचे स्कूटी समेत गिर गया। उसके होहल्ला करने पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। युवक को लोगों ने सड़क तक पहुंचाया। हालांकि हादसे युवक को हल्की छोटे आई है किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन गुलदार की दहशत साफ देखी जा सकती थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग ने लोगों से रात के वक्त अकेले नहीं जाने की अपील भी की।

Share on whatsapp