logo

यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की हुई मौत, पंजाब के चंदन ने तोड़ा दम

खबर शेयर करें -

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच दूसरे भारतीय की मौत की खबर सामने आई है। पंजाब के रहने वाले 22 साल के चंदन जिंदल नाम के छात्र की मौत हो गई है। हालांकि चंदन की मौत किसी हमले में नहीं बल्कि बीमारी से हुई है वह यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में इलाज के लिए आदमी थे दिमागी स्टॉक के चलते वह आईसीयू में एडमिट थे लेकिन इलाज के दौरान चंदन की आज मौत हो गई यूक्रेन में लगातार दूसरे भारत की मौत है इससे पहले कर्नाटक के रहने वाले नवीन कि मंगलवार को गोलीबारी के दौरान मौत हो गई वही यूक्रेन के अपने एयर इस देश को बंद कर रखा है ऐसे में वहां से किसी भी देश के विमान की लैंडिंग नहीं हो सकती है यूक्रेन में विमान जाने पर रोक लगने के चलते भारत सरकार अब पड़ोसी देशों से ही छात्रों व अन्य भारतीयों को लेकर आने के प्रयास कर रही है इसी तरह अफसरों को भी पड़ोसी देशों रोमानिया हंगरी खोलें अथवा स्लोवाकिया के रास्ते लाया जा सकेगा यही वजह है इस पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है बता दें कि अब तक 10000 से ज्यादा भारतीय रेल से निकलकर सऊदी आ चुके हैं हालांकि अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग लोग हैं यूक्रेन में ही फंसे हैं खारकीव ,कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में छात्र फंसे हैं इनमें बड़ी संख्या में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए छात्रों की है

यह भी पढ़ें 👉  बजट में मिडिल क्लास को सरकार ने दी बड़ी राहत, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

Leave a Comment

Share on whatsapp