रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू आॅपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है। खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 03 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। आज सुबह 6 बजे से रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद है






